Gulon Mein Rang Bhare Lyrics in Hindi
Song Title: Gulon Mein Rang Bhare
Movie: Haider
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Faiz Ahmed Faiz
Composed by: Mehdi Hassan
Music: Vishal Bhardwaj
Music Label: Junglee Music
Gulon Mein Rang Bhare Lyrics in Hindi from movie Haider sung by Arijit Singh, composed by Vishal Bhardwaj and lyrics penned by Faiz Ahmed Faiz. Star Cast Shahid Kapoor, Tabu, Kay Kay Menon, Shraddha Kapoor.
Gulon Mein Rang Bhare Lyrics in Hindi
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
दर्द का रिश्ता
ओ.. ओ..
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
ये दिल ग़रीब सही
तुम्हारे नाम पे आएंगे
ग़म गुसार चले
हम्म..
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
हम्म..
कफ़स उदास है
यारों सबा से कुछ तो कहो
कफ़स उदास है
यारों सबा से कुछ तो कहो
कहीं तो बहर-ए-खुदा
आज ज़िक्र-ए-यार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब-ए-हिजरां
जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब-ए-हिजरां
हमारे अश्क़
तेरी आकिबत संवार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौबहार चले