Tadap Tadap ke is dil se aah nikalti rahi Lyrics

Tadap Tadap ke is dil se aah nikalti rahi Lyrics

 



Song : Tadap Tadap Ke 
Movie: Hum Dil De Chuke Sanam 
Singer: KK 
Lyrics: Mehboob 
Music: Ismail Darbar 
Year: 1999 
Music label: T-Series

Tadap Tadap ke is dil se aah nikalti rahi Lyrics in Hindi from Hum Dil De Chuke Sanam sung by KK. Song is written by Mehboob and composed by Ismail Darbar. Starring Salman Khan & Aishwarya Rai.

Tadap Tadap ke is dil se aah nikalti rahi


बेजान दिल को
बेजान दिल को
बेजान दिल को तेरे इश्क ने जिंदा किया
फिर तेरे इश्क ने ही इस दिल को तबाह किया

तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

अजब है इश्क यारा
पल दो पल की खुशियाँ
गम के खज़ाने मिलते हैं फिर
मिलती है तन्हैयाँ
कभी आंसूं कभी आहें
कभी शिकवे कभी नालें
तेरा चेहरा नज़र आये
तेरा चेहरा नज़र आये 

मुझे दिन के उजालों में
तेरी यादें तद्पयें
तेरी यादें तद्पयें रातों के अंधेरों में
तेरा चेहरा नज़र आये
मचल मचल के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

अगर मिले खुदा तो पूछूंगा खुदाया
जिस्म मुझे देके मिटटी का शीशे सा दिल क्यूँ बनाया
और उसपे दिया फितरत के वो करता है मोहब्बत
वाह रे वाह तेरी कुदरत
वाह रे वाह तेरी कुदरत उसपे दे दिया किस्मत
कभी है मिलन कभी फुरक़त
कभी है मिलन कभी फुरक़त है येही क्या वो मोहब्बत
वाह रे वाह तेरी कुदरत
सिसक सिसक के इस दिल से आह निकलती रही
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में

तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है
मुझको सजा दी प्यार की ऐसा क्या गुनाह किया
तो लुट गए, हाँ लुट गए
तो लुट गए हम तेरी मोहब्बत में