Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics - Arijit Singh


Singer Arijit Singh, Parampara Thakur

Album Pal Pal Dil Ke Paas

Lyricist Siddharth-Garima

Music Sachet-Parampara

Director Sunny Deol

Music Label Zee Music Company


Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics by Arijit Singh and Parampara Thakur is title song from the movie PPDKP. Pal pal dil ke paas song lyrics are written by Siddharth-Garima and music given by Sachet-Parampara.


Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics 


रहना तू पल पल दिल के पास

जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस...


खुद पे पहले ना इतना यक़ीन मुझको हो पाया

मुश्क़िल सी घड़ियाँ आसान हुई अब जो तू आया


इक बात कहूँ तुझसे

तू पास है जो मेरे


सीने से तेरे सर को लगा के

सुनती मैं रहूँ नाम अपना

सीने से तेरे सर को लगा के

सुनती मैं रहूँ नाम अपना


ओ लिख दी तेरे ना जिन्दड़ी ज़ानिये

बस रहना तेरे नाल वे ज़ूरिए

रहना तू पल पल दिल के पास

जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस


सीने से तेरे सर को लगा के

सुनता मैं रहूँ नाम अपना

हो नाम अपना


नाल तेरे इक घर मैं सोचाँ

बारी खोलां ते चन्न दिख जावे

अखाँ'च बीतन रातन सारियाँ

जे मन लागे ते अख ना लागे


प्यार ही ओढें ते प्यार ही खाणा

विच कोई आवे ते प्यार ही आना

दुनिया दे विच अस्सी दुनिया तों डोर

हुण नाल तेरे मेरा हर सपना


सीने से तेरे सर को लगा के

सुनता मैं रहूं नाम अपना ओ...


तेरी उंगलियों से आसमान पे खींचूँ एक लम्बी लक़ीर

आधा तेरा आधा मेरा इस जहाँ में हम दो अमीर


कोई नज़र ना आए मैनु

तू दुनिया तों वखरी हो गयी

उठां तैनू तकदा जावाँ

तू ही मेरी नौकरी हो गयी (x2)


दूरियाँ एक पल भी ना गवारा हो

चल घूमे दुनिया फिर संग आवारा हो


सीने से तेरे सर को लगा के

सुनती मैं रहूँ नाम अपना

सीने से तेरे सर को लगा के

सुनती मैं रहूँ नाम अपना


रहना तू पल पल दिल के पास

जुड़ी रहे तुझसे हर एक साँस