Koi fariyaad lyrics hindi
Movie: Tum Bin
Singers: Jagjit Singh
Song Lyricists: Faaiz Anwar
Music Composer: Nikhil, Vinay
Music Director: Nikhil, Vinay
Music Label: T-Series
Koi fariyaad lyrics hindi
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे
हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
राह चलते हुए अक्सर यह गुमां होता है
राह चलते हुए अक्सर यह गुमां होता है
वो नज़र छुपके मुझे देख रही हो जैसे
वो नज़र छुपके मुझे देख रही हो जैसे
एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
ज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे
ज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे
इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते जागते एक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे