दिल की पुरानी सड़क Dil Ki Purani Sadak Hindi Lyrics – KK

दिल की पुरानी सड़क Dil Ki Purani Sadak Hindi Lyrics – KK


 https://lyricssongs2021.blogspot.com/2020/08/dil-ki-purani-sadak-hindi-lyrics-kk.html


Song: Dil Ki Purani Sadak 
Movie: Sadak 2 
Singers: K.K. Music: Samidh Mukherjee Lyrics: Vijay Vijawatt 
Music Label: Sony Music India

Dil Ki Purani Sadak lyrics in Hindi from movie Sadak 2 sung by K.K., music composed by Samidh Mukherjee and written by Vijay Vijawatt. Starring Aditya Roy Kapoor and Alia Bhatt in lead roles.

Dil Ki Purani Sadak Lyrics in Hindi


दिल की पुरानी सड़क पर 
बदला तो कुछ भी नहीं 
मुझे थाम कर चल रहा है 
तू ही बस तू ही हर कहीं

नए फूल दिल की ज़मीन पे खिलेंगे 
है मिलना हमें फिर से मिलके रहेंगे 
सितारे वही हैं वही आस्मां है 
मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है 
मैं आवारा लम्हा तू मेरा मुक़ाम

कैसे जुदा होते हम तुम 
बीछड़े ही जब हम नहीं 
मुझे थाम कर चल रहा है 
तू ही बस तू ही हर कहीं

ना साँसों से शिकवा 
ना मिटने का डर है 
तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है 
तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे 
अंधेरों से मेरे उजाले ये छलके 
के दरिया बहे जैसे एक नूर का

तू रूह का हमनवा है 
ये जिस्मों का रिश्ता नहीं 
मुझे थाम कर चल रहा है 
तू ही बस तू ही हर कहीं

दिल की पुरानी सड़क पर 
बदला तो कुछ भी नहीं 
मुझे थाम कर चल रहा है 
तू ही बस तू ही हर कहीं