Rihaa Lyrics in Hindi – Arijit Singh
Singer : Arijit Singh
Music : Arijit Singh
Lyrics : Sholke Lal
Music Label : Oriyon Music
Rihaa lyrics in Hindi, sung and composed by Arijit Singh. The song is writteb by Arijit Singh and Shloke Lal.
Rihaa Lyrics in Hindi
यॅ कम ओं
ब्रिंग इट ओं!
हियर वी गो
मान मान चला
यह ना रुका कुच्छ दिखा नया
मान चला वहाँ हो
क़ैदी हूँ मैं
मान बेड़ियाँ खोलता नही
छोड़ता नहीं हो
हस्सा सा चेहरा हूँ
यादों में गहरा हूँ
क्या चाहिए बोलो
इक पल में लम्हा हूँ
एक पल में तन्हा हूँ
क्या चाहिए बोलो
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर दे तू रिहा हो
अंधेरा हूँ
मिलकर के हन कर ले तू सुबह
कर दे तू रिहा हो
है दिन भर बेचिनी
पागल करे तेरी कमी
तेरी धुन से गिरा
है मेरा हर इक सिरा
जाए ना ख़ालीपन मेरा
ख़ालीपन मेरा
तू मिले जो मैं खो जौन
तुझमें खुद ही को पऔन
घटा तू मैं धारा
बरस हो जा मेरा
जाए ना ख़ालीपन मेरा
ख़ालीपन मेरा
सूना सा आँगन हूँ
पागल सा सावन हूँ
क्या चाहिए बोलो
खुद को सिखाता हूँ
खुद भूल जाता हूँ
क्या चाहिए बोलो
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर दे तू रिहा हो
कौके पौंदा बोले
घूम घूमियची
चुप मदर घाड़ पूडीयची
पगर पार होये निशश
पोशश बोगे चुनार
होल अबिज़ोगी तुई चाश
जज्जर दिए तुई अमि उड़े जाई
जज्जन निए उदाव हारिए जाई
जाट्तर धोरो ओनटोर जुड़े जाए
चट्टान दिए जाए
जाट्तर टॉर रुपए हारिए जाई
जाट्तर कोलपोनशा छाई
जाट्तर टॉर शॉंगे लगते छाई
अमर कोलपोना हो
मुझे अपना ले
तेरी रूह में मुझको मिला
कर दे तू रिहा हो
अंधेरा हूँ
मिलकर के हन कर ले तू सुबह
कर दे तू रिहा हो