आज दिन चढ़ेया Aaj Din Chadheya – Love Aaj Kal

आज दिन चढ़ेया Aaj Din Chadheya – Love Aaj Kal


 

Song : Aaj Din Chadheya 
Movie : Love Aaj Kal 
Singer: Rahat Fateh Ali Khan 
Lyrics: Irshad Kamil 
Music: Pritam 
Music label: Eros Now.

Aaj Din Chadheya Lyrics in Hindi from movie Love Aaj Kal (2009) sung by Rahat Fateh Ali Khan. This Romantic love song is written by Irshad Kamil and music composed by Pritam. Starring Saif Ali Khan & Giselli Monteiro. 

Aaj Din Chadheya Lyrics


अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग
अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग

फूल सा है खिला आज दिन
रब्बा मेरे दिन यह न ढले
वह जो मुझे खवाब में मिले
उसे तू लगदे अब्ब गैल
तेनू दिल दा वास्ता

रब्बा आया दर दे यार दे
सारा जहाँ छोड चढ़ के

मेरे सपने सवार दे
तेन्नु दिल दा वास्ता

अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग

बक्शा गुनाहों को
सुन के दुवाओ को
रब्बा प्यार है
तूने सब को ही दे दिया

मेरी भी आहों को
सुन ले दुवाओ को
मुझको वह दिला मेने जिस्को है दिल दिया
होओओओ

बक्शा गुनाहों को
सुन के दुवाओ को
रब्बा प्यार है
तूने सब को ही दे दिया

मेरी भी आहों को
सुन ले दुवाओ को
मुझको वह दिला मेने जिस्को है दिल दिया

आसमान पे आसमां उसके दे इतना बता
वह जो मुझको देख के हसे
पाना चहुँ रात दिन जिसे
रब्बा मेरे नाम कर उसे
तेनू दिल दा वास्ता
अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग

माँगा जो मेरा है
जाता क्या तेरा है
मेने कौन सी
तुझसे जन्नत माँगा ली

कैसा खुदा है तू
बस नाम का है तू
रब्बा जो तेरी इतनी सी भी न चली
हाना

माँगा जो मेरा है
जाता क्या तेरा है
मेने कौन सी
तुझसे जन्नत माँगा ली

कैसा खुदा है तू
बस नाम का है तू

रब्बा जो तेरी इतनी सी भी न चली
चाहिए जो मुझे
कर दे तू मुझको अत

जीती रही सल्तनत तेरी
जीति रहे आशिक़ुई मेरी

देदे मुझे ज़िन्दगी मेरी
तेनू दिल दा वास्ता

रब्बा मेरे दिन यह न ढले
वह जो मुझे खवाब में मिले
उसे तू लगदे अब्ब गैल
तेनू दिल दा वास्ता

रब्बा आया दर दे यार दे
सारा जहाँ छोड चढ़ के
मेरे सपने सवार दे
तेन्नु दिल दा वास्ता

अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग
अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग

अज्ज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग
दिन चढ़ेया
तेरे रंग वर्ग
अज्ज दिन चढ़ेया.