आधे आधे से - Aadhe Aadhe Se Hindi Lyrics – Raat Akeli Hai

आधे आधे से Aadhe Aadhe Se Hindi Lyrics – Raat Akeli Hai




Aadhe Aadhe Se Lyrics in Hindi, sung by Shilpa Rao, Mika Singh. The song is written by Raj Shekhar and music created by Sneha Khanwalkar. Starring Nawazuddin Siddiqui, Radhika Apte.

Song: Aadhe Aadhe Se
Singer: Shilpa Rao, Mika Singh
Lyrics: Raj Shekhar
Music: Sneha Khanwalkar
Music Label: Zee Music Company

Aadhe Aadhe Se Lyrics in Hindi


आधा अंधेरा, आधा सवेरा
आधा रहा सब, तेरा मेरा

आधा अंधेरा, आधा सवेरा
आधा रहा सब, तेरा मेरा

हो आधी सी रात
आधी सी बात
फितरन और बाकि है
आधे आधे से हम
और बाकि है आधी आधी सी धुन
और बाकि हैं आधे आधे से हम

हम्म.. सारा अंधेरा ढूंढकर
उस एक लिफाफे में रख दिया
लौटे ना रहे ना लापता
आधा पता एक लिख दिया

अब रोशनी की नदी में हम
टिम टिम दीये की दो कस्तियाँ
अब रोशनी की नदी में हम
टिम टिम दीये की दो कस्तियाँ

मध्यम सी लौ
मध्यम सी रूह
ज्यादा ना कम और बाकि है

आधे आधे से हम
और बाकि है
आधे आधे से हम
और बाकि है
आधे आधे से हम

चुप्पियाँ तोड़ी भी हमने
चुप्पियों में बोल कर
ये जवां बंद चुप्पियाँ ही
क्या ही कहते खुलकर

हो आधी कही, आधी रही
आधी गलत, आधी सही
है अनबुझ कितना कुछ
मन ही मन और बाकि है

आधे आधे से हम
और बाकि है
आधे आधे से हम
और बाकि है

आधे आधे से हम
आधे आधे से हम