मूव- Move Lyrics in Hindi – Raftaar

मूव- Move Lyrics in Hindi – Raftaar




Credit:

गीत: Move

एल्बम: मिस्टर नायर

गीत: रफ़्तार

गायक: रफ़्तार

संगीत: रफ़्तार, सौरभ Lokhande

म्यूजिक लेबल: ज़ी म्यूजिक कंपनी





Song information:

मूव- Move Lyrics in Hindi from the album Mr. Nair, sung by Raftaar. The song is written by Raftaar and music created by Raftaar, Saurabh Lokhande. Music Label Zee Music Company.


मूव- Move Lyrics in Hindi – Raftaar


येह

थोड़ा मूव बेबी

रफ्तार


हाय मेरा सर तू घुमाए आये

मेरे सीने में सुइयां चुभाए आये


मुझे पीए बिना चढ़ा है सुरूर

तेरे आंखें इस बंदे को नशे में डुबाये आये


मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा हाय

पास तू मुझको बुला ले ज़रा

दिल रहता है सारा दिन भरा भरा


सब तेरी है ग़लती है

सब तेरा करा धरा


ये हाथ नी आएगी

ये साथ नी जाएगी


पर बात करूँ बेबी

मैं तो साथ निभाने की


जैसे मूव तू करती है

लगता है जान से मारेगी


या तू प्यार से मारेगी

या रफ्तार से मारेगी


जैसे मूव तू करती है

लगता है जान से मारेगी


या तू प्यार से मारेगी

या रफ्तार से मारेगी


मूव... ये रुकने नि वाली

मूव... ये रुकने नि रुकने नि

मूव... ये रुकने नि वाली

मूव...


ये रुकने नि वाली

कसम है खा ले

घूमे जैसे बेबी की फिरकी बना ली


सब हुवे लट्टू रुकना ना अब तू

तेरे लिए बीट बजे तेरे लिए ताली


बदन लचीला बेबी रबर बैंड है

बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है


तुझे सजने की ना है ज़रूरत

पहने तू सौ की भी जीन्स तो ब्रांड है


जैसे मूव तू करती है

लगता है जान से मारेगी

हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन


या तू प्यार से मारेगी

या रफ्तार से मारेगी


जैसे मूव तू करती है

लगता है जान से मारेगी


या तू प्यार से मारेगी

या रफ्तार से मारेगी


Everybody go


मूव... मूव...


मूव तू करती

मूव तू करती


मूव तू करती

रफ्तार से मारेगी...