मिलने है मुझसे आई- Milne Hai Mujhse Aayi Hindi Lyrics Song – Aashiqui 2
CREDIT:
गीत शीर्षक: मिलन है मुजसे आयी
फ़िल्म: आशिकी २
गायक: अरिजीत सिंह
संगीत: जीत गांगुली
गीत: इरशाद कामिल
संगीत लेबल: टी-सीरीज़
Song information:
मिलने है मुझसे आई- Milne Hai Mujhse Aayi Hindi Lyrics Song – Aashiqui 2, sung by Arijit Singh and music composed by Jeet Ganguly. Milne Hai Mujhse Aayi song is written by Irshad Kamil. Starring Aditya Roy Kapoor and Shraddha Kapoor.
मिलने है मुझसे आई- Milne Hai Mujhse Aayi Hindi Lyrics
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ...
ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ..ओ..हो...
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की
ओ...
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
जाने क्यूँ मैं सोचता हूँ
खाली सा मैं... इक रास्ता हूँ
तूने मुझे कहीं खो दिया है
या मैं कहीं ख़ुद लापता हूँ
आ ढूँढ ले तू फिर मुझे..
कसमें भी दूं तो क्या तुझे..
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
टूटा हुआ साज़ हूँ मैं
खुद से ही नाराज़ हूँ मैं
सीने में जो कहीं पे दबी है
ऐसी कोई आवाज़ हूँ मैं
सुन ले मुझे तू बिन कहे..
कब तक खामोशी दिल सहे…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…
ओ..मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ...
ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ..ओ..हो..ओ..
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
ओ.. ओ.. हो.. हो..